प्रभात खबर का असर, डीएम-एसपी पहुंचे तुतला भवानी धाम
डीएम ने कहा- मेले के दौरान धाम का रास्ता रहेगा वन वे, जल कुंड की होगी घेराबंदी, तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी
तिलौथू.
प्रभात खबर ने 18 जून 2025 को ‘सुरक्षा के बिना मां तुतला भवानी धाम, हो रही घटनाएं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की, तो दूसरे 19 जून गुरुवार को डीएम, एसपी, डीडीसी और डीएफओ धाम पहुंचे. जहां एसपी रौशन कुमार ने मां तुतला भवानी धाम परिसर में मेला के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बलों की नियुक्ति का निर्देश दिया. वहीं डीएम उदिता सिंह ने मेले के दौरान धाम तक का रास्ता वन वे रखने व जल कुंड की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मां तुतला भवानी का दर्शन कर धाम परिसर का निरीक्षण किया. डीएम ने मेला के दौरान सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए धाम तक आने के लिए तिलौथू से रेडिया गांव का रास्ता रखने और लौटने के लिए रामडीहरा गांव के रास्ते को वन वे रखने का निर्देश दिया. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मंदिर की सीढ़ी का चौड़ीकरण व दर्शन के लिए डबल लाइन लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा वन विभाग को जल कुंड की घेराबंदी कराने के साथ प्रशिक्षित गोताखोरों, वोट, लाइफ जैकेट, ट्यूब, ऑरेंज रिंग, रस्सी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया.प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने का निर्देश
डीएम ने इको पर्यटन क्षेत्र में पॉलीथिन से प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. वहीं एसपी ने कहा कि आद्रा नक्षत्र, सावन मास के साथ झरना के सक्रिय रहने तक की अवधि में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, डीडीसी विजय कुमार पांडे, रेंज ऑफिसर दीपक कुमार सिंह, वनरक्षी सतानंद कुमार, राकेश कुमार दास, बीडीओ अंकिता जैन, सीओ हर्ष हरि आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

