19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू भंडारण के साथ जेसीबी जब्त, लगा जुर्माना

एसडीएम की सख्त कार्रवाई, जेसीबी-समेत बालू जब्त

महादेव धर्मकांटा पर छापेमारी, 2975 सीएफटी अवैध बालू जब्त अवैध कारोबारियों पर कानूनी शिकंजा, जुर्माना दस लाख तक काराकाट. बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने क्षेत्र के बरडीहां मोड़ स्थित महादेव डिजिटल धर्मकांटा पर बड़ी कार्रवाई की है़ एसडीएम ने अवैध रूप से पीले बालू के भंडारण और जेसीबी से बालू उठाव को लेकर छापेमारी की़ बताया गया कि धर्मकांटा पर पीला बालू जमा कर अवैध रूप से बिक्री की जाती थी. खनन इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अवैध भंडारण पर तत्क्षण कार्रवाई की गयी. अवैध भंडारण में लगी जेसीबी को जब्त कर लिया गया. निरीक्षण में लगभग 2975 सीएफटी पीला बालू अवैध पाया गया. बिहार खनिज समानुदान व अवैध खनन नियमावली 2019 तथा संशोधित 2024 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि धर्मकांटा स्थल पर केवल वाहनों का मापतोल करने की अनुमति है. बालू भंडारण व परिवहन के लिए कोई स्वीकृति नहीं है. जब्त जेसीबी एवं बालू को कोर्ट में प्रस्तुत कर विधिक कार्रवाई आगे बढ़ायी जा रही है. धर्मकांटा मालिक अभिषेक कुमार ने जमीन को निजी बताते हुए की गयी कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने अधिकारियों से इस कार्रवाई पर पुनर्विचार की मांग की है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि अवैध बालू भंडारण रोकथाम के लिए आगे भी सख्त कदम उठाये जायेंगे. खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि जुर्माना करीब 10 लाख रुपये तक हो सकता है. मौके पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेक कुमार एवं पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel