अंकित कांड- 18 नवंबर को प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने किया था आत्मदाह दाह स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण, लोगों से प्राप्त की जानकारी प्रतिनिधि, डालमियानगर. डेहरी नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 22 स्थित ईदगाह मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय युवक अंकित कुमार ने अपनी प्रेमिका के घर के पास न्यू एरिया वार्ड 16 स्थित बच्चा सिंह व रमाकांत दुबे की गली में 18 नवंबर को आत्मदाह किया था. यह मामला उलझते जा रहा है. मामला सुलझाने के लिए छह दिन बाद मंगलवार को एसपी रोशन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौजूद लोगों से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. महिला पुलिसकर्मियों ने प्रेमिका के परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. घर में अकेले मिली प्रेमिका की दादी से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. घटनास्थल पर लगभग एक घंटा रहकर लोगों से जानकारी प्राप्त करने के बाद एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि लड़की की सगाई होने से नाराज अंकित लड़की के घर पहुंचा तथा घर के सामाने आत्मदाह कर लिया. घटना की जांच दोनों एंगल से की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल से एफएसएल की ओर से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर जांच जारी है. पिता न्याय के लिए लगा रहे गुहार अंकित के पिता राकेश कुमार रजक ने कहा कि पुत्र को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनिधियों एवं मंत्रियों तक का दरवाजा खटखटाया जा रहा है. रविवार को पूर्व मंत्री श्याम रजक से मिलकर घटना के संदर्भ में जानकारी दी गयी तथा न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी. इकलौते पुत्र को न्याय दिलाने के लिए हर जगह जाने को तैयार हूं. जरूरत पड़ी, तो मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का दरवाजा भी खटखटाउंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

