अकबरपुर. जब तक सूरज चांद रहेगा, स्नेहा तुम्हारा नाम रहेगा, यूपी प्रशाशन मुर्दा बाद, स्नेहा को इंसाफ देना होगा….जैसे नारों से सोमवार के संध्या जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं से गूंज उठा. यह मार्च रोहतास नगर पंचायत के अवसानी नदी पुल से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक निकाली गयी. बताते चलें कि सासाराम नगर थाने के तकिया मुहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा स्नेहा कुमारी की उत्तर प्रदेश के वाराणसी के गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद स्नेहा को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. लोग हाथों में कैंडल लिए पैदल मार्च करते हुए स्नेहा के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी और कहा कि उसे जल्द से जल्द यूपी सरकार को इंसाफ दिलाना होगा. अगुवाई कर रहे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि यूपी सरकार स्नेहा हत्याकांड में लिपा पोती कर रही है. परिजनों को इंसाफ नहीं मिल रहा है. हम चेतावनी देते हैं कि जब तक जन आक्रोश निकलता रहेगा, तब तक स्नेहा को इंसाफ नहीं मिल जाता. यूपी सरकार होश में आओ, योगी, मोदी मुर्दाबाद के नारे के साथ स्नेहा के इंसाफ की आवाज लोगों ने बुलंद की. कई स्लोगन के साथ लोग जन आक्रोश निकालकर पैदल मार्च किया. वहीं, साथ साथ 31 दिसंबर से लापता डेहरी से चार वर्षीय बच्ची उमरा की तलाश के लिए भी लोग स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. मौके पर सोनू खान, खुर्शीद खान,रागिब अहमद, जीशान खान, संजीव सिंह कुशवाहा, जयकुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, रवि पासवान, मुदस्सिर अली, अमीरूल इस्लाम के साथ साथ अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है