सासाराम ग्रामीण.
आरा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार से अतिरिक्त शायनयान कोच जोड़ा गया है. इससे इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. इसकी जानकारी डीडीयू मंडल के मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि 18640/18639 रांची–आरा–रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी कोच को स्थायी रूप से जोड़ा गया है. यह परिवर्तन रांची से 3 जुलाई 2025 और आरा से 04 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा. इस बदलाव के बाद ट्रेन में अब कुल 15 एलएचबी कोच होंगे, जिसमें 06 शयनयान कोच सम्मिलित होंगे. साथ ही, पूर्व में स्वीकृत एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच (LWACCN) का अस्थायी प्रावधान भी 24 जुलाई 2025 (रांची से) व 25 जुलाई 2025 (आरा से) तक यथावत जारी रहेगा, जिससे उक्त तिथियों तक कुल 16 एलएचबी कोचों के साथ यह ट्रेन चलाई जायेगी. वहीं इसके अतिरिक्त, 18611/18612 रांची–बनारस–रांची एक्सप्रेस में भी कोचों की स्थायी संख्या में वृद्धि की गयी है. अब यह ट्रेन 06 की बजाय सात शयनयान कोचों के साथ चलायी जाएगी. यह व्यवस्था रांची से एक जुलाई 2025 व बनारस से 02 जुलाई 2025 से प्रभाव में आयेगी. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में कुल 14 कोच रहेंगे, जिसमें एक तृतीय वातानुकूलित, 07 शयनयान व 06 साधारण श्रेणी के कोच सम्मिलित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

