कार में सवार सभी लोग उतर प्रदेश के विंध्याचल जा रहे थे
प्रतिनिधि, दिनारा
थाना क्षेत्र के आरा मोहनियां नेशनल हाइवे पर बुधवार को अहले सुबह खलसापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने कार में धक्का मार दिया. जिससे कार में सवार सभी छह लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर और घटना की सूचना थाना को दी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में सवार सभी घायलों को इलाज के लिए दिनारा पीएचसी पर लाया गया. घायलों में भोजपुर जिला के नारायणपुर निवासी विरेंद्र सिंह के पुत्र विराट सिंह, नागेंद्र राय के पुत्र विक्की कुमार, जमालपुर निवासी निर्मल राय के पुत्र आशुतोष कुमार, राजपुर निवासी विनोद राय के पुत्र रितेश कुमार, रामपुर के नीरज कुमार व चातर के सोनू कुमार बताये जाते हैं. डाक्टरों की माने तो घायलों में दो की हालत गंभीर है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी छह लोगों को बाहर रेफर कर दिया गया है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिली की सभी भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना अंतर्गत आसपास के गांव के रहने वाले हैं. जो कार में सवार होकर उतर प्रदेश के विंध्याचल जा रहे थे. धक्का मारने के बाद अज्ञात वाहन भाग निकला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

