सासाराम ग्रामीण.
सासाराम इस्कॉन के तत्वावधान में शहर में सोमवार को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी सासाराम इस्कॉन के प्रबंधक भक्त वत्सलय दास ने दी. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा सोमवार की दोपहर दो बजे चंद्रवंशी नगर से शुरू होगी. इसके बाद फजलगंज, प्रभाकर मोड़, करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, धर्मशाला चौके, बौलिया रोड, न्यू एरिया मोड़, एसपी जैन कॉलेज मोड़ होते हुए पायलट बाबा धाम पहुंचेगी. इस दौरान जगह -जगह पर रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा की जायेगी. इस रथ यात्रा को सफल बनाने में जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन दास, कृष्ण कृपा दास, इस्कॉन चंडीगढ़ के भक्तिरस दास, रेणु विनोद दास, भूपति गोविंद दास,बलभद्र दास,डॉ. दिनेश शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार पांडेय, हरिद्वार चौरसिया, भूपेन्द्र सिंह उर्फ चुन्नु सिंह,मनोज पांडेय आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

