16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम आज नासरीगंज में करेंगी जनसंवाद, तैयारी पूरी

सरकार की ओर से प्रायोजित डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम बुधवार को नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा

फोटो -8- तैयारी में जुटे कारीगर प्रतिनिधि, नासरीगंज सरकार की ओर से प्रायोजित डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम बुधवार को नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व डीएम उदिता सिंह प्रखण्ड व अंचल का निरीक्षण करेंगी. इसके बाद जनसंवाद व जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनेंगी. बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. जनसंवाद में प्रखंड में चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की जायेगी. साथ ही प्रखंड के विकास व योजनाओं का बेहतर लाभ मिलने से संबंधित सुझाव भी लिया जायेगा. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में डीएम लोगो को जानकारी देंगी. ताकि, अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके. लोगों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन और जनता के बीच का फासला न सिर्फ कम होता है. बल्कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने में आने वाली बाधाएं भी खत्म हो जाती है. साथ ही लोगों को अपनी समस्याओं को वरीय अधिकारियों के पास रखने का अवसर मिलता है. जनसंवाद में जिले के तमाम आलाधिकारियों सहित प्रखंडस्तरीय सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया जायेगा. संबंधित स्टॉल पर प्रखंडवासी शिकायत अथवा आवेदन जमा कर सकते हैं. जनसमस्याओं के निराकरण के लिए डीएम स्वयं लोगों से रूबरू हो उनकी फरियाद सुनेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel