12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचस नगर के चेयरमैन बनीं शबनम परवीन, उपचेयरमैन स्नेहा कुमारी

Sasaram News.सासाराम शहर के अड्डा रोड स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय स्कूल में सोमवार को भारी अव्यवस्था के बीच कोचस नगर निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न हुई.

सासाराम शहर के अड्डा रोड स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय स्कूल में हुई वोटों की गिनती

प्रतिनिधि,कोचस

सासाराम शहर के अड्डा रोड स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय स्कूल में सोमवार को भारी अव्यवस्था के बीच कोचस नगर निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न हुई. मतगणना सोमवार की सुबह करीब दस बजे से प्रारंभ हुई. जो देर शाम तक जारी रही.मतगणना के लिए तीन टेबल बनाये गये थे. पहले टेबल पर वार्ड पार्षद, दूसरे पर उप मुख्य पार्षद व तीसरे टेबल पर मुख्य पार्षद के वोट की गिनती हो रही थी. मतगणना के समापन के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने कोचस नगर पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी 16 वार्ड पार्षदों को प्रमाणपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस बार कोचस नगर के चेयरमैन पद पर शबनम परवीन काबीज रही. वहीं उप चेयरमैन के पद प स्नेहा कुमारी निर्वाचित हुईं. मतगणना के दौरान अड्डा रोड से लेकर पोस्ट ऑफिस गली तक प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. जैसे-जैसे मतगणना के परिणाम सामने आ रहे थे. प्रत्याशियों के समर्थकों के धड़कने बढ़ जा रही थी. वहीं जीत हासिल कर मतगणना केंद्र से बाहर निकलते प्रत्याशियों के समर्थक फूल माला से पहनाकर विजय जयकारे लगाते हुए निकलते रहे.

मतगणना स्थल पर सुविधाओं का रहा घोर अभाव

बारिश के मौसम में मतगणना केंद्र पर सुविधाओं का घोर अभाव रहा. न पीने का पानी, ना वाटरप्रूफ पंडाल.लोग बारिश में भीग रहे थे. तो कई लोग पानी के पीने के लिए तरस रहे थे. इस अव्यवस्था से गणना एजेंटों में भी काफी आक्रोश दिखा.

पुराने हुए दरकिनार, नये का रहा दबदबा

कोचस नगर निकाय चुनाव में इस बार मतदाताओं ने पुराने चेहरे को दरकिनार करते हुए नये प्रत्याशियों का चयन किया है. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चेहरे मतदाताओं ने बदल दिये है. वहीं 16 वार्डों वाले नगर पंचायत में महज दो पार्षद ही अपनी कुर्सी बचाने में सफल हुए है. वहीं 14 वार्ड में जनता ने नये चेहरे पर भरोसा जताया है.

वार्ड विजेता उपविजेता

वार्ड-1 रीता देवी-नीतू देवीवार्ड-2 जयप्रकाश चौहान -वार्ड-3 गोपाल पाल- ब्रजेश गुप्तावार्ड-4 चुनमुन पांडेय -इरफान आलमवार्ड-5 राकेश साह-निशा कुमारीवार्ड-6 प्रिती कुमारी – श्वेता कुमारीवार्ड 7 सुनील देवी-निर्मला देवीवार्ड 8 विनय सिंह -रामाकांत साहवार्ड 9 काशीनाथ सिंह -नजमा खातूनवार्ड 10 हीरालाल राम- धर्मशीला देवीवार्ड 11 मंजू देवी -कुलवंती देवीवार्ड 12 जूलखा खातून-भागमनी देवीवार्ड 13 नाजिया खातून -जाऊल हसनवार्ड 14 -ज्ञांती देवी – सरिता सिंहवार्ड 15 रोहित कुमार केसरी – पंकज कुमार गुप्तावार्ड 16 -शहजाद खान -विनोद पांडेय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel