सासाराम ग्रामीण.
शहर के बेदा नहर में शनिवार को एक किशोर डूब गया. युवक शिवसागर थाना क्षेत्र के स्व. विभूति श्रीवास्तव के 9 वर्षीय पुत्र राजू श्रीवास्तव बताया जा रहा है. इसकी जानकारी सासाराम मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद अंचल अधिकारी, सासाराम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता इंद्रपुरी बराज से बेदा नहर का पानी कम करने के लिए कहा है. साथ ही स्थानीय गोताखोर की सहायता से खोजबिन शुरू की है. पानी की अधिकता को देखते हुए भोजपुर जिले में अवस्थित एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.खबर लिखे जाने तक खोजबीन जारी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

