अकोढ़ीगोला. आठ करोड़ की लागत से बना 35 कमरों वाला तीन मंजिला अस्पताल सभी संसाधनों से परिपूर्ण नजर आता है. प्रतिदिन सैकड़ों मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन, डॉक्टरों के अभाव में मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है. यह हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढ़ीगोला का है. वर्ष 2024 में आठ करोड़ की लागत दर्जनों कमरे वाली बिल्डिंग अस्पताल को सौंपी गयी. यह सभी प्रकार के संसाधन से परिपूर्ण है. डॉक्टरों के लिए अलग-अलग वातानुकूलित कमरा, मेडिकल स्टोर, मरीजों के भर्ती के लिए कमरा, ऑपरेशन थिएटर आदि मौजूद हैं. एंबुलेंस कार्य में तत्पर है. दवाओं की कोई कमी नहीं है. लेकिन, पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं. अस्पताल में एक एमबीबीएस और दो आयुष डॉक्टर, जो अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त हैं. इनमें एमबीबीएस डॉक्टर अस्पताल के प्रभारी हैं. उन्हें अस्पताल व्यवस्था व मीटिंग आदि से फुर्सत मिलती है, तो ओपीडी में बैठते हैं. उनकी अनुपस्थिति में आयुष डॉक्टर ही मरीजों का इलाज करते हैं. मरीज भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंचते हैं. प्रतिमाह सौ मरीजों से अधिक का औसत है. अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं हैं. लेकिन, प्रतिमाह 70 से 80 गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया गया. हैरान करनेवाली बात है कि बिना महिला चिकित्सक के काफी संख्या में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया गया. ऐसा कर पाना मुश्किल काम है और खतरा भी अधिक है. गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने का जिम्मा एनएम को सौंपा गया है. वे बखूबी संभाल रही हैं. एक्सीडेंटल केस में ज्यादा दिक्कत होती है. ऐसे मामले प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मरीजों को रेफर कर दिया जाता है, क्योंकि एक्सीडेंटल केस को देखने वाला कोई डॉक्टर नहीं है.
इस तरह स्थानांतरित होते रहे डॉक्टर
वर्ष 2022-23 में इस अस्पताल में चार डॉक्टर होते थे. प्रभारी डॉक्टर जयकुमार, डॉ मेजर पिंकु, शाइस्ता परवीन, नेहा गुप्ता. लेकिन, अस्पताल के मैनेजमेंट को लेकर छिड़ी लड़ाई में अस्पताल को पंगु बना दिया गया. सबसे पहला शिकार डॉ मेजर पिंकु बने. उनका अकोढ़ीगोला से तबादला कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल के प्रभार लेने से इन्कार करने के बाद शाइस्ता परवीन का तबादला कर दिया गया. तब डॉ जय कुमार को प्रभार दिया गया. वहीं, नेहा गुप्ता भी छुट्टी चल रही हैं. यहां से डॉक्टरों के तबादला के बाद कोई डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हुई. ऐसे एक सवाल लाजिमी है कि कहीं मैनेजमेंट की लड़ाई अब भी तो नहीं चल रही है, जिससे डॉक्टर अकोढ़ीगोला अस्पताल में नहीं आना चाहते हों. जो हो अस्पताल में डाक्टरों की कमी से क्षेत्र के मरीजों पर असर पड़ रहा है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जय कुमार ने बताया कि डॉक्टर की कमी है. यहां सीएचसी में डॉक्टरों की भारी कमी है. यहां आठ डॉक्टरों की आवश्यकता है. इसमें लेडीज डॉक्टर निश्चित होनी चाहिए, क्योंकि ओपीडी में महिलाएं या लड़कियां खुलकर बीमारी के बारे में नहीं बता पाती हैं. इससे उनका सही इलाज नहीं हो पाता है. अस्पताल में मैं अकेले डॉक्टर हूं और अस्पताल का प्रभार भी मिला है. ऐसे में काफी दिक्कत होती है. ऑफिस के काम में जाने पर आयुष डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है. एक सप्ताह में एक डॉक्टर को सात ड्यूटी करनी चाहिए, जबकि मैं एक सप्ताह में 16 से 18 ड्यूटी करता हूं प्रतिदिन 150 से अधिक मरीजों इलाज होता है. फरवरी माह में 80 महिलाओं का प्रसव हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है