12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : फुटबॉल में सासाराम व चेनारी, वॉलीबॉल में संझौली बना चैंपियन

जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के फुटबॉल में सासाराम और चेनारी की टीमें चैंपियन बनी.

सासाराम नगर. जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के फुटबॉल में सासाराम और चेनारी की टीमें चैंपियन बनी. वहीं, वॉलीबॉल में संझौली टीम के खिलाड़ियों ने कप पर कब्जा किया. सोमवार को न्यू फजलगंज स्टेडियम में सभी प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस प्रतियोगिता के फुटबॉल अंडर-14 (बालक) में चेनारी की टीम विजेता व डेहरी की टीम उपविजेता रही. फुटबॉल अंडर-16 (बालक) में सासाराम की टीम ने चेनारी को हराकर खिताब जीता. वॉलीबॉल अंडर-16 (बालक) में संझौली की टीम ने चेनारी को हराकर कप पर कब्जा किया. कबड्डी अंडर-14 (बालक) के फाइनल मुकाबले में डेहरी ने नौहट्टा को हराया. कबड्डी बालक अंडर-16 में काराकाट ने बिक्रमगंज को, अंडर-14 (बालिका) में सासाराम ने दिनारा को, अंडर-16 (बालिका) में तिलौथू ने सासाराम को पराजित कर खिताब जीता. साइकिलिंग अंडर-14 (बालक) में प्रथम स्थान पर सासाराम के प्रिंस कुमार, दूसरे स्थान पर डेहरी के अनीश कुमार व तीसरे स्थान पर नासरीगंज के मो सैफ अंसारी रहे. अंडर-16 (बालक) में सासाराम के मुकेश कुमार प्रथम, नासरीगंज के आयुष कुमार दूसरे व बिक्रमगंज के चंदन कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-14 (बालिका) में सासाराम की राधा कुमारी ने गोल्ड जीता. संझौली की अनु बाला ने सिल्वर और चेनारी की रम्भा कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. अंडर-16 (बालिका) में करगहर की अंशु कुमारी प्रथम, नासरीगंज की सोनाली कुमारी दूसरे व काराकाट की मनीषा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. विजेताओं को उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता विनीता कुमारी, डीएसओ विनय प्रताप ने पुरस्कृत किया. डीएसओ ने बताया कि पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए 70 शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मौके पर प्रभात कुमार पाठक, सोनी कुमारी, रजनीश कुमार श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel