यात्रियों से अपील कि सोने-चांदी के आभूषणों लेकर यात्रा करने से बचें
इंद्रपुरी / डेहरी
.रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी के निरीक्षक रामविलास राम के नेतृत्व रविवार को यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. यात्रियों को सचेत करते हुए पुरुषों को महिला बोगी में यात्रा न करने, बिना किसी उचित कारण के जंजीर न खींचने, चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी न करने, रेलवे ट्रैक पर सेल्फी न लेने, रेल लाइन पार न करने व रेल पटरी के किनारे से आवागमन न करने, अनजान व्यक्तियों से ज्यादा मेल-जोल नहीं बढ़ाने, प्लेटफार्म पर जाने के लिए ऊपरीगामी पुल का इस्तेमाल करने, किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने, रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139, यात्रा के दौरान अपना पर्स, मोबाइल एवं कीमती सामानों पर ध्यान देने, यात्रा के दौरान सोने चांदी (ज्वेलरी) अथवा किमती सामान लेकर यात्रा नहीं करने के लिए सचेत किया गया. मौके पर रेसुब के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, सहायक उप रीक्षक जे.पी. चतुर्वेदी साथ स्टाफ मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

