23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहतास डबल मर्डर केस: साली को पाने से नाकाम रहे जीजा ने कर दी दो-दो हत्याएं

Rohtas Double Murder Case: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन नाजिम हुसैन लेंवड़ा गांव अपने ससुराल आया हुआ था और घटना के दूसरे ही दिन वापस चला गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और बरांव मोड़ फिर सासाराम होते नोएडा भाग गया.

Rohtas Double Murder Case: सासाराम. रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मां- बेटी की हत्या मामले का एसपी ने खुलासा किया है. डबल मर्डर केस मामले में पुलिस ने मृतका के जीजा को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. अपने कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि नोखा थाना क्षेत्र के ग्राम लेवडा में साली के प्यार में पागल जीजा ही अपनी साली रुपाली और सास संतरा देवी का हत्यारा निकला. घटना में घायल एक छोटी साली अमृता कुमारी अभी भी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जिंदगी की जंग लड़ रही है.

नाजिम हुसैन का असली नाम है रवि चौधरी

एसपी ने कहा कि मृतका संतरा देवी का दामाद रवि चौधरी जिसका असली नाम नाजिम हुसैन है. वह अपनी साली रुपाली कुमारी से एक तरफा प्यार करता था. वह सारण जिले के गड़खा बाजार का रहनेवाला है, जो फिलहाल में यूपी के गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा में रह रहा था. उन्होंने बताया कि जहां पहले रहता था, वहां से कमरा बदल कर दूसरी जगह नया गांव में रहने लगा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन नाजिम हुसैन लेंवड़ा गांव अपने ससुराल आया हुआ था और घटना के दूसरे ही दिन वापस चला गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और बरांव मोड़ फिर सासाराम होते नोएडा भाग गया.

एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

उन्होंने बताया कि उसकी साली रुपाली कुमारी दिल्ली में करीब एक साल तक नाजिम हुसैन के साथ रही थी और उसी समय से आरोपी का उसके साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इधर कुछ दिनों से दूरी बना ली थी और बातचीत बंद कर दी थी. यही बात उसे अच्छी नहीं लगी, वो चाहता था कि रुपाली उसके साथ नोएडा में रहे, लेकिन रुपाली ने इनकार कर दिया था. एसपी ने बताया कि घटना की रात वो रुपाली को नोएडा ले जाने की जिद्द कर रहा था, लेकिन रुपाली से नोंक-झोंक हो गई. गांव वालों को जानकारी नहीं हो, इसलिए रुपाली खेत की ओर ले जाने लगी, लेकिन इसी बीच नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी धारदार हथियार से हमला कर उसे मार डाला.

सास को भी मार डाला

गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि रुपाली को मारने के बाद वहीं पर था, इसी दौरान उसकी एक और साली अमृता कुमारी आ गई और शोर करने लगी तभी उसको भी हथियार से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जो वाराणसी में इलाजरत है. मौके पर दोनों बेटियों को खोजते हुए मां संतरा देवी पहुंच गईं और बेटियों को जमीन पर गिरा देखा तो हल्ला करने लगी तभी आरोपी दामाद ने सास को भी मौत के घाट उतार दिया.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Ashish Jha
Ashish Jha
Senior Journalist with more than 10 years of experience in reporting in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel