13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरांव पंचायत में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी

SASARAM NEWS.बरांव पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को लोहिया बिहार स्वच्छ मिशन के स्वच्छता कर्मियों की बैठक ब्लॉक कोआर्डिनेटर अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई.

आठ माह का बकाया मानदेय जल्द मिलने की उम्मीद प्रतिनिधि, राजपुर बरांव पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को लोहिया बिहार स्वच्छ मिशन के स्वच्छता कर्मियों की बैठक ब्लॉक कोआर्डिनेटर अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत अंतर्गत चल रहे स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की गयी. बीसी ने बताया कि पंचायत के 12 वार्डों के स्वच्छता कर्मी, डब्ल्यूपीओ, इ-रिक्शा कर्मी और पर्यवेक्षकों की मौजूदी में स्वच्छता से जुड़ी अद्यतन स्थिति जानी गयी. प्रत्येक घर से सूखा और गीला कचरा उठाव, रिक्शा एवं इ-रिक्शा की स्थिति, रख-रखाव और डब्ल्यूपीओ स्तर पर कचरा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई. कर्मियों के आठ माह से लंबित मानदेय पर भी बात हुई. बीसी ने कहा कि सभी बकाया मानदेय जल्द से जल्द भुगतान किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता को लेकर अगर किसी ग्रामीण को शिकायत है तो वे सीधे जानकारी दें. लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसी दौरान वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए पंचायत में प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर भी बैठक हुई. मुखिया बेबी देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों, वार्ड सदस्यों और समाजिक कार्यकर्तायों की मौजूदी में वार्ड-वार योजना तैयार करने और मंजूरी के लिए संबंधित कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव अमित कुमार, विकास मित्र विश्वकर्मा प्रसाद, किसान सलाहकार नागेंद्र कुमार, समाजसेवी राजू कुमार सिंह, उप मुखिया रामभजन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel