25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : पीएम मोदी की सभा में समय से पहुंचने की अपील, तैयारी पूरी

ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपाइयों ने किया नगर भ्रमण

बिक्रमगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर नगर में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया. तपती धूप में भी जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गों पर पदयात्रा कर लोगों से सुबह 08 बजे तक सभा स्थल पहुंचने की अपील की. भाजपाइयों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे मंच पर उपस्थित हो जायेंगे. ऐसे में समय से पहुंचना जरूरी है, ताकि सभी अपनी-अपनी सीट सुरक्षित कर सकें. तेंदुनी चौक पर हुई नुक्कड़ सभा में नेताओं ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह सभा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की नीति और नेतृत्व को मजबूत करने का अवसर है. इस अवसर पर लोगों से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की बात कही गयी. नगर भ्रमण का शुभारंभ सासाराम रोड स्थित दुर्गा स्थान से हुआ. इसके बाद डुमरांव रोड, डेहरी रोड, आरा रोड होते हुए मार्च पुनः सासाराम रोड के दुर्गा स्थान पर समाप्त हुआ. कार्यकर्ताओं के जोश और परिश्रम को देख राहगीरों और दुकानदारों ने भी समर्थन जताया और सभा में समय से पहुंचने का भरोसा दिलाया. इस जन जागरण मार्च का नेतृत्व नगर भाजपा अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा ने किया. इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता बलिराम मिश्रा, सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य,रविकांत मिश्रा, अरुण पाठक, कुश मिश्रा, हिमांशु चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद ललन चौरसिया, सुदर्शन वैश्य सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे. नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान, सड़क निर्माण, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार को जनता के सहयोग का परिणाम बताया. अंत में आम नागरिकों से अपील की गयी कि वे समय से पहुंचकर सभा को सफल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel