ड्यूटी के दौरान अंचल गार्ड की हार्ट अटैक से मौत, मुख्यालय में शोक

SASARAM NEWS.मुख्यालय के अंचल कार्यालय में तैनात अंचल गार्ड सह गृह रक्षा वाहिनी के जवान महेंद्र प्रसाद की शुक्रवार देर शाम ड्यूटी के दौरान सीने में तेज दर्द से मौत हो गयी. इस घटना से प्रखंड व अंचल मुख्यालय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.
सीने में तेज दर्द के बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम, गृह रक्षा वाहिनी ने दी गार्ड ऑफ ऑनर फोटो – 15 – श्रंद्धांजलि देते अधिकारी व अंचल के कर्मी 15ए- महेंद्र प्रसाद को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते गृह रक्षा वाहिनी के जवान प्रतिनिधि, काराकाट मुख्यालय के अंचल कार्यालय में तैनात अंचल गार्ड सह गृह रक्षा वाहिनी के जवान महेंद्र प्रसाद की शुक्रवार देर शाम ड्यूटी के दौरान सीने में तेज दर्द से मौत हो गयी. इस घटना से प्रखंड व अंचल मुख्यालय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया गया कि महेंद्र प्रसाद नासरीगंज थाना क्षेत्र के जीना टोला निवासी स्व. गया साह के पुत्र थे. अंचल गार्डों के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे लोहिया भवन में ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. परिजन व अंचल गार्ड उन्हें इलाज के लिए ईंटम्हां स्थित एक निजी क्लिनिक ले गये, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. इसके बाद रेफरल अस्पताल नासरीगंज ले जाया गया, वहां से भी सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद शनिवार की सुबह शव को मुख्यालय लाया गया. यहां वरीय जिला समादिष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी ए के वर्मा दल-बल के साथ पहुंचे. मुख्यालय परिसर में गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी. मृतक के शव पर वरीय अधिकारी अनिल वर्मा, बीडीओ राहुल कुमार सिंह, सीओ रितेश कुमार सहित सभी अंचल गार्डों ने फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. विभाग के वरीय अधिकारी ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत आकस्मिक मृत्यु होने पर आश्रितों को 15 हजार रुपये का तात्कालिक लाभ दिया जा रहा है. शेष चार लाख रुपये की मुआवजा राशि छह माह के भीतर आश्रितों को प्रदान कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










