सीएचसी से आंखों के ऑपरेशन के लिए 12 लोगों को भेजा गया पटना

SASARAM NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शनिवार को क्षेत्र के 12 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए पटना अस्पताल भेजा गया.
प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शनिवार को क्षेत्र के 12 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए पटना अस्पताल भेजा गया. इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार और को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार ने बताया कि हर सप्ताह अस्पताल की ओर से मुफ्त एंबुलेंस सेवा से आंखों के ऑपरेशन के लिए लोगों को भेजा जा रहा है. शनिवार को अमाडी के बीरेंद्र कुमार सिंह, रोतवा की उर्मिला देवी, अनगराहित राम, हब्बुपुर के केशव सिंह, परसिया के रिंकू पासवान, बिशुनपुर के माया कुअंर, मथुरापुर के राममोहन सिंह, राजपुर के पार्वती देवी, जलालुदीन अंसारी, पकड़ी के बसंती देवी, मुनी देवी, सत्यनारायण तिवारी को भेजा गया. उन्होंने कहा कि एसजी आइ अस्पताल पटना की इस सेवा से अब तक काफी लोग लाभान्वित हुए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठकर ऑपरेशन के लिए रजिस्टर कर रहे अस्पताल के वीटी अंकित कुमार ने बताया कि नेत्र सहायक मनीष कुमार व उनकी टीम की ओर से आधुनिक मशीन से जांच करके फेको विधि मशीन द्वारा ऑपरेशन किया जाता है.जिससे ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को काला चश्मा व ऑखों पर पट्टी बांधने की जरूरत नहीं पड़ती. ऑपरेशन के तुरंत बाद ही मरीज बिल्कुल नार्मल तरीके से अपने आप को पाता है. मौके पर सीएचओ एकाउंटेंट बिनोद द्विवेदी, कर्मी नवीन गौतम, बड़ा बाबू मनोज कुमार, सुनिता कुमारी, धीरज कुमार, सुरक्षाकर्मी मुन्ना पांडेय, प्रकाश तिवारी, बिनोद यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










