19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्रकला में रीमा, निबंध में नंदिनी रहीं अव्वल

नशा मुक्ति दिवस पर चित्रकला, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

नशा मुक्ति दिवस पर चित्रकला, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित वाद-विवाद में शब्बा नूरी व लक्की कुमार ने मारी बाजी मुख्य अतिथियों ने दी नशा से दूर रहने की सलाह, दिलायी शपथ प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. मध निषेध उत्पाद तथा शिक्षा विभाग रोहतास के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर डायट फजलगंज सासाराम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच भव्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिले के कई प्रखंडों से चयनित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चित्रकला, लेखन तथा वाद-विवाद में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्कूल से होने चाहिए शुरुआत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) रोहित रौशन एवं विशिष्ट अतिथि मध निषेध विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर तारिक महमूद ने दीप प्रज्वलन कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को भीतर से कमजोर करता है. छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं और नशा मुक्ति अभियान की सबसे बड़ी ताकत भी वही हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों से ही जागरूकता की शुरुआत होनी चाहिए, ताकि नयी पीढ़ी सक्षम और स्वस्थ बने. विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा कि नशा व्यक्ति के सपनों को नष्ट कर देता है. युवा यदि नशे से दूर रहें, तो शिक्षा, खेल, संस्कृति और तकनीक में अद्भुत प्रगति कर सकते हैं. उन्होंने सभी से नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की. डीपीओ ने दिलायी शपथ इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी. इस कार्यक्रम का संचालन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू की शिक्षिका नूतन कुमारी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में एपियो उज्ज्वल कुमार सरकार एवं मीडिया संभाग प्रभारी पंकज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. निर्णायक मंडल में शशिकांत चौबे, अंजना कुमारी, अमित कुमार तिवारी, राजेश कुमार तिवारी व आलोक राज शामिल रहे. इन्हें मिली कामयाबी चित्रकला – चित्रकला प्रतियोगिता में राम जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की रीमा राज प्रथम स्थान पर रहीं. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़कुडा की पूजा कुमारी द्वितीय एवं राजकीय पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू मोकर की सावनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. निबंध- निबंध प्रतियोगिता में श्री बुधन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय नोखा की नंदिनी कुमारी प्रथम, राजराजेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा की सोनम कुमारी द्वितीय व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भदोखरा की प्रीति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वाद-विवाद- वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुर्गापुर देहरी की शब्बा नूरी व लक्की कुमार संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे. उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुर बिक्रमगंज की श्रेया कुमारी द्वितीय व संत शिवानंद अकादमी प्लस टू विद्यालय सासाराम की वर्षा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel