प्रतिनिधि, संझौली प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड सेंटर बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रीति कुमारी, कुमारी नीलम सिंह, रिंकू सिंह, लांगा सिंह, तेजा गुप्ता सहित कई स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड परिसर में आधार कार्ड बनाने का काम किया था. लेकिन लगभग एक साल से आधार सेंटर बंद होने से आधार कार्ड बनाने, उम्र, मोबाइल नंबर, फोटो सुधारने के लिए सासाराम जाना आना पड़ता है. उन्होंने बताया कि संझौली में एक निजी आधार सेंटर है भी तो, पावती रसीद की मूल्य राशि से दोगूनी राशि वसूल कर रहे हैं. न कोई देखने वाला है, न सुनने वाला. प्रखंड परिसर में आधार सेंटर था, तो स्थानीय लोगों को सुविधा मिलती थी. इस बारे में बीडीओ प्रभा कुमारी कहती हैं कि प्रखंड परिसर में जो आधार सेंटर था, वह ब्लैकलिस्टेड हो गया है. फिर से चालू करने के लिए जिला में पत्र लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

