21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुप्ताधाम में 40 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी

चेनारी. कैमूर की जंगलों में प्रसिद्ध गुप्ताधाम में महाशिवरात्रि पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. बाबा भोलेनाथ का दरबार सज गया है. भक्तों के जयकारा से कैमूर की वादी गुंजायमान हो रही है. चारों तरफ बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है… के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मंगलवार को 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. मंगलवार की सुबह तीन बजे से श्रद्धालु गुफा द्वार पर पहुंचे थे. कतारवद्ध कर होकर श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया. मेले में बिहार के भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, गया, उत्तर प्रदेश के चंदौली, बनारस, गाजीपुर झारखंड के भक्त पहुंचे थे. मेले में पिछले चार दिनों से शिव भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. शिवभक्तों का कहना था कि गुप्ता धाम, चेनारी, उगहनी घाट, पनारी घाट, मल्हीपुर से अब तक श्रद्धालुओं के रुकने के लिए धर्मशाला निर्माण नहीं कराया गया है. कमेटी उपाध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने बताया कि शिवभक्तों की सेवा में स्वयंसेवकों को लगाया गया है. दवा, पानी व ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, पेयजल की किल्लत हो रही है. बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालु आलमपुर व पनारी घाट होते हुए भी पहुंच रहे हैं. वातावरण पूरा भक्तिमय हो गया है. बोल बम के जयकारे लग रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel