30 जून की परीक्षा बारिश के कारण टली, प्रवेश पत्र में कोई बदलाव नहीं
सासाराम ऑफिस.
बिहार गृहरक्षा वाहिनी की ओर से डेहरी स्थित पुलिस केंद्र मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार, 30 जून 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा को बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. मैदान के रनिंग ट्रैक पर जलजमाव व फिसलन के कारण अभ्यर्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. अब यह परीक्षा 8 अगस्त 2025 को पूर्व निर्धारित मैदान व समय पर आयोजित की जायेगी. इसको लेकर जिला समादेष्टा सह-सदस्य सचिव जिला चयन समिति बिहार गृह रक्षा वाहिनी रोहतास ने विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही मान्य होगा. किसी भी प्रकार का नया प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा. परीक्षा को लेकर तैयारी भी तेज कर दी गयी है. पुलिस मैदान में जहां-जहां पानी जमा है, वहां राबिश डालकर समतलीकरण किया जा रहा है. साथ ही, दौड़ के रास्ता को मजबूत करने के लिए बांस-बल्लियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि आगामी परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके. वहीं बुधवार को आयोजित होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही संपन्न हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

