इंद्रपुरी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने अपराध गोष्ठी के दौरान सोमवार की शाम जिले के सभी थानाध्यक्ष, अंचल निरीक्षकों व अन्य वरीय, कनीय पुलिस कर्मियों को अपने कार्यालय कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को भविष्य में निष्ठा व लग्न के साथ काम करने व अपने मनोबल को ऊंचा रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार कार्य करते हुए बिहार पुलिस की गरिमा को बनाये रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

