कोचस.
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 267/25 में नामजद आरोपित बाबू के बहुआरा गांव निवासी शिवशंकर सिंह के पुत्र बृजकिशोर सिंह उर्फ चुनमुन चौधरी और राजकिशोर सिंह उर्फ मुनमुन को गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरी ओर थाना कांड संख्या 300/25 के नामजद आरोपित कोचस निवासी संतोष कुमार राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को कागजी प्रकिया पूरी कर पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

