राजपुर.
राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरवलिया गांव निवासी नल जल योजना के अनुरक्षक राहुल दुबे ने गांव के दो लोगों के विरुद्ध हत्या की नीयत से हमला कर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में युवक ने बताया है कि वह नल जल योजना का अनुरक्षक है. बुधवार को वार्ड संख्या छह के नल अनुरक्षण राशि भुगतान मामले में गांव के उप मुखिया मो रउफ अंसारी से जानकारी मांगी थी. तब से वे भड़के गये थे. शुक्रवार को उप मुखिया ,उनके भाई मनाज हुसैन व परिवार के लोगों ने उस पर हत्या की नीयत से फरसा आदी हाथ में हमला कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया .किसी तरह वह जान बचाकर भागे. मामले में सहायक थानाध्यक्ष तनिक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मारपीट की गयी है.जिसमें दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआईआर संख्या 99/25 मो रउफ अंसारी ने दर्ज कराया है.वहीं राहुल दुबे ने एफआईआर संख्या 100/25 दर्ज करायी है.मामले में राहुल दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द करते हुए जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

