08 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, दो पालियों में होगी परीक्षा
फोटो-22- एसपी जैन कॉलेज का मुख्य गेटप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट-टू परीक्षा 2025 (स्पेशल) और स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के एमए, एमएससी, एमकॉम सेमेस्टर-तीन की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. दोनों परीक्षाएं 08 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी. इससे संबंधित विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा 08 दिसंबर से
विश्वविद्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार ग्रेजुएशन के ऑनर्स, सब्सिडियरी और जनरल विषयों की परीक्षाएं दो पालियों में ली जायेंगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.08 दिसंबर: प्रथम पाली में सभी विषय ऑनर्स पेपर-थ्री और दूसरी पाली में रसायन शास्त्र पेपर-थ्री (ए)
09 दिसंबर: प्रथम पाली में रसायन शास्त्र पेपर-थ्री (सी), दूसरी पाली में सभी विषय पेपर-फोरसब्सिडियरी परीक्षाएं 10 से 16 दिसंबर तक आयोजित की जायेंगी. इसमें अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, एमबी, रसायन, राजनीति विज्ञान, बॉटनी, भूगोल, जूलॉजी, इतिहास, भौतिकी, गणित, समाजशास्त्र, दर्शन, एआइ एवं एएस, होम साइंस, भाषा एवं साहित्य/कंपोजिशन आदि विषय शामिल हैं. वहीं जनरल की परीक्षा भी 10 से 16 दिसंबर के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार होगी. प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षा 17 से 23 दिसंबर तक सभी कॉलेजों में ली जायेगी. कॉलेज प्राचार्यों को 24 दिसंबर तक अंक पोर्टल पर अपलोड कर हार्डकॉपी विश्वविद्यालय कार्यालय भेजने का निर्देश है. उपस्थिति पत्रक व रोल शीट 17 दिसंबर तक कॉलेजों को भेज दी जायेगी. जिले में स्नातक के लिए एसपी जैन कॉलेज सासाराम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा भी 08 दिसंबर से
एमए, एमएससी और एमकॉम सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं भी दो पालियों में आयोजित होंगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है. परीक्षा ग्रुपवार ली जायेगी.
08 दिसंबर: प्रथम पाली में ग्रुप-ए का सीसी-10, दूसरी पाली में ग्रुप-बी का सीसी-1009 दिसंबर: दोनों पालियों में ग्रुप ए व बी का सीसी-11
10 दिसंबर: दोनों पालियों में सीसी-1211 दिसंबर: दोनों पालियों में सीसी-13
12 दिसंबर: दोनों पालियों में सीसी-1413 दिसंबर: दोनों पालियों में एइसीसी-2
पीजी परीक्षा के लिए शेरशाह कॉलेज सासाराम को केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर एएस कॉलेज बिक्रमगंज, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, जेएलएन कॉलेज डेहरी-ऑन-सोन सहित अन्य कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

