सर्वसम्मति से आय-व्यय विवरण को मिली मंजूरी प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस सदर अस्पताल स्थित जिला शाखा कार्यालय में पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रोहतास की मासिक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर हरिनारायण सिंह ने की. बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी गयी, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया, जिस पर सदस्यों ने सहमति प्रदान की. अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 17 दिसम्बर 2025 को पेंशनर दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम तकिया पटेल धर्मशाला में आयोजित होगा. उन्होंने सभी सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय योगदान देने की अपील की. कहा कि यह दिवस पेंशनरों के सम्मान और उनके अधिकारों की आवाज को मजबूत करने का अवसर है. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, जिला मंत्री चंद्रमा प्रसाद, कोषाध्यक्ष चौधरी सच्चिदानंद प्रसाद सिन्हा, संयुक्त सचिव सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रो रामलाल साहा, उपाध्यक्ष इंजीनियर राम आशीष सिंह, संरक्षक इंजीनियर रामविलास सिंह, उपाध्यक्ष इंजीनियर रामजी सिंह, उपाध्यक्ष रामनारायण शाह, अरुण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, रामकुमार राम, रामदयाल प्रसाद एवं मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश सिंह उपस्थित थे. कुल 50 सदस्य बैठक में शामिल हुए. पेंशनर्स एसोसिएशन ने कहा कि पेंशनर दिवस न सिर्फ सम्मान का प्रतीक है, बल्कि पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु सामूहिक आवाज उठाने का एक प्रभावी मंच भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

