नासरीगंज
.प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के साथ एसडीएम प्रभात कुमार ने बैठक की. एसडीएम का अनुमंडल में पदस्थापन के बाद पीडीएस दुकानदारों के साथ यह पहली बैठक थी. उन्होंने दुकानदारों को कहा कि जून व जुलाई का राशन का सभी दुकानदार उठाव करें और उपभोक्ताओं को समय पर वितरण करना सुनिश्चित करें. सभी दुकानदार अपनी दुकान ससमय खोलें और अपने श्याम पट पर राशन का उठाव व उपलब्ध राशन का ब्यौरा लिखें. किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पीडीएस दुकानदारों का समय-समय पर निरीक्षण किया जायेगा. गड़बड़ी पाये जाने व लाभुकों से शिकायत मिलने पर बख्शे नहीं जाएंगें. मौके पर बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी, प्रभारी एमओ प्रदीप कुमार पटेल, पीडीएस संघ प्रखंड अध्यक्ष सुदामा पासवान, अजित कुमार सिंह, दीनानाथ प्रसाद, मंटू कुमार, रजनीकांत कुमार, विनोद प्रसाद, राजेश कुमार, धनेश प्रसाद, सुधीर राय, गुड्डू मियां, विशाल कुशवाहा, राजू कुमार, विनय कुमार, अन्नू कुमार समेत कई पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

