प्रतिनिधि, सासाराम नगर डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को खरीफ विपणन मौसम के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति व पराली प्रबंधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसानों के फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना है. साथ ही यह भी कहा गया कि किसान सलाहकार के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में धान बेचने वाले इच्छुक किसानों का डेटाबेश तैयार कराते हुए इसकी सूची प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. इसमें छोटे व मझोले किसानों की प्राथमिकता का ध्यान रखेंगे. ताकि उन्हें डिस्ट्रेस सेल से बचाया जा सके. प्रखंड के वरीय नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह में दो दिन पैक्स का भ्रमण करेंगे व धान अधिप्राप्ति केंद्र का भौतिक सत्यापन करते हुए किसानों की समस्याओं का निवारण त्वरित गति से करेंगे. गुरुवार को अपने-अपने प्रखंड में धान अधिप्राप्ति संबंधित समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जिसमें पैक्स अध्यक्षों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व अन्य को आमंत्रित करेंगे. तीनों अनुमंडल के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर जिला अंतर्गत आने वाले उसना व अरवा मिलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश भी बैठक में दिया गया. ताकि दिसंबर के पहले सप्ताह से सीएमआर की आपूर्ति प्रारंभ हो सके. इनके अन्य कई और निर्देश डीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

