19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लायर… 29 नवंबर को सभी प्रारंभिक स्कूलों में होगी अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी

SASARAM NEWS.जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में आगामी 29 नवंबर को राज्य सरकार के निर्देश पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) आयोजित की जायेगी.

हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा और निपुण बनेगा बिहार हमारा थीम पर आयोजित होंगे कार्यक्रमप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में आगामी 29 नवंबर को राज्य सरकार के निर्देश पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) आयोजित की जायेगी. यह संगोष्ठी दो प्रमुख थीम हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा व निपुण बनेगा बिहार हमारा पर आधारित होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि इससे पूर्व 27 सितंबर को आयोजित होने वाली यह संगोष्ठी त्योहारों की वजह से स्थगित कर दी गयी थी. अब 29 नवंबर को आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान के महत्व को अभिभावकों तक पहुंचाना है, ताकि हर बच्चा सीखने की समान सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा पा सके. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि चाहे बच्चे की पृष्ठभूमि, भाषा, क्षमता या सामाजिक स्थिति कोई भी हो, उसे सीखने के अवसरों से वंचित न किया जाए.

शिक्षक अभिभावकों से बच्चों की सीखने की प्रगति साझा करेंगे

डीइओ ने बताया कि इस दिन शिक्षक अभिभावकों से बच्चों की सीखने की प्रगति साझा करेंगे. उन्हें नियमित उपस्थिति, घर पर सहयोगपूर्ण वातावरण, तुलना से बचने, टीवी व मोबाइल के सीमित उपयोग और स्वच्छता-स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर प्रेरित करेंगे. साथ ही यह संदेश भी दिया जायेगा कि छात्र-छात्राएं भोजन कर स्कूल आएं व शिक्षकों के साथ घर-स्कूल साझेदारी को मजबूत बनाया जाए.

भूमिका निर्धारण भी तय

डीइओ ने बताया कि जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को दो-दो स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना होगा. वहीं स्कूल स्तर पर 80-90 मिनट की विस्तृत योजना, आमंत्रण पत्र, सीखने की स्थिति की रिपोर्ट, विद्यालय सज्जा और थीम आधारित प्रस्तुति की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम के बाद राज्य से उपलब्ध गूगल फॉर्म में पूर्ण विवरण अद्यतन करना होगा. उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को स्कूल की शैक्षणिक प्रक्रिया का सक्रिय सहभागी बनाने और सभी बच्चों को सीखने की मुख्यधारा में जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग का मानना है कि अभिभावकों की सहभागिता ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel