22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाराडीह पैक्स गोदाम व कृषि यंत्र मजिस्ट्रेट ने कराया हैंड ओवर

Sasaram News.क्स का चुनाव छह माह बीत जाने के बाद बाराडीह पैक्स का गोदाम व कृषि यंत्र हैंड ओवर नहीं किया गया. यह मामला जिलाधिकारी व बिक्रमगंज एसडीएम तक पहुंचने के बाद पुलिस बल के साथ 16 जून को हैंड ओवर कराया गया.

चुनाव के छह माह बाद भी गोदाम व कृषि यंत्र हैंड ओवर नहीं किया था

मामला जिलाधिकारी व बिक्रमगंज एसडीएम तक पहुंचने के बाद की कार्रवाई

काराकाट.

पैक्स का चुनाव छह माह बीत जाने के बाद बाराडीह पैक्स का गोदाम व कृषि यंत्र हैंड ओवर नहीं किया गया. यह मामला जिलाधिकारी व बिक्रमगंज एसडीएम तक पहुंचने के बाद पुलिस बल के साथ 16 जून को हैंड ओवर कराया गया. गौरतलब हो कि बाराडीह पैक्स में अध्यक्ष पद से 4 दिसंबर 2024 को सौरभ सागर निर्वाचित हुये थे. विभागीय नियमावली के तहत पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व पूर्व पैक्स प्रबंधक शशिराज कुमार को गोदाम व कृषि यंत्र नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सौरभ सागर को हैंड ओवर करना था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी गोदाम व कृषि यंत्र हैंड ओवर नहीं किया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ सागर ने जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी , डीसीओ, एआरसीएस, काराकाट बीसीओ को पत्र के माध्यम से पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा अभिलेख, कागजात, गोदाम व कृषि यंत्र हैंड ओवर करने की गुहार लगायी. लेकिन, विभागीय निर्देश के बावजूद कोई भी अभिलेख या अन्य सामान हैंड ओवर नहीं किया गया. 9 जून 2025 को दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में हैंड ओवर करना सुनिश्चित था, लेकिन, मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति से मामला टल गया . 14 जून 2025 को एसडीएम बिक्रमगंज ने पत्र के माध्यम से पूर्व पैक्स अध्यक्ष व पूर्व प्रबंधक को निर्देशित किया कि पैक्स का संपूर्ण प्रभार नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को देना सुनिश्चित करें. निर्देश के बावजूद प्रभार में टाल मटोल की गयी . टाल मटोल की स्थिति पर पुलिस प्रशासन ने 16 जून 2025 को मजिस्ट्रेट सह सीओ बिक्रमगंज अलका कुमारी, बीडीओ काराकाट राहुल कुमार सिंह, बीसीओ दिनारा नवीन कुमार, बीसीओ काराकाट राज कुमार, एसआई रोहित कुमार पुलिस बल के साथ बाराडीह पैक्स गोदाम पर पहुंच कर पूर्व प्रबंधक को बुलाकर शशिराज कुमार द्वारा पुलिस प्रशासन के बीच एक ट्रैक्टर, एक कल्टीवेटर, एक मल्टी थ्रेसर, एक हैपी सीडर, एक गोदाम,कम्प्यूटर सेट हैंड ओवर किया. मजिस्ट्रेट ने बताया कि बैंक डिटेल, ऑडिट रिपोर्ट, सभा बही, करेंट रिपोर्ट नहीं दी गयी है. उसे भी बहुत जल्द हैंड ओवर करा लिया जाएगा. मौके किसान शिवमुनि सिंह, सुरेंद्र मेहता, हजारी यादव, रघुनाथ यादव, संतोष सिंह, रवींद्र सिंह, पिंटू यादव, रजनीश कुमार, विवेक पटेल, विट्ठल यादव, प्रमोद पासवान सहित कई थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel