13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : खेल में हार से हौसला नहीं खोना चाहिए : डीडीसी

मशाल खेल प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार से न्यू फजलगंज स्टेडियम में हो गया.

सासाराम नगर. मशाल खेल प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार से न्यू फजलगंज स्टेडियम में हो गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीडीसी विजय कुमार पांडे ने किया. शिक्षा विभाग, खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन रोहतास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह जिलास्तरीय प्रतियोगिता 11 अगस्त तक चलेगी. उद्घाटन के मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है. इसलिए हौसला मत खोइए. लगातार संघर्ष कीजिए. एक दिन अवश्य आपकी जीत होगी. मौके पर एडीएम ललित भूषण रंजन, डीटीओ राम बाबू, डीपीआरओ उपेंद्र कुमार, डीइओ मदन राय, डीपीआरओ रोहित शेनाल, एडडीपीओ दिलीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता नेहा कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता विनिता कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता ओम प्रकाश लाल व वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप मौजूद थे. उद्घाटन से पहले अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. मौके पर रेडिया की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. डीएसओ विनय प्रताप ने मशाल खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी व चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में शामिल पांच खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल व साइकिलिंग के बारे में बताया. साथ ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से राज्यभर में गांव, मुहल्ले में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करना है. साथ ही खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास मशाल के माध्यम से किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी ने की. मंच संचालन रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel