सासाराम ग्रामीण.
सासाराम नगर थाने की पुलिस ने रविवार को शहर के सागर मोहल्ला निवासी शाहबाज आलम की हत्या के एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस कांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ हो गयी है. आरोपी दलेलगंज सागर निवासी बदन राम के पुत्र वकील कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी नगर थाना के सहायक थानाध्यक्ष सुदेश्वर कुमार ने दी. उन्होंने बताया इस मामले में पूर्व में सात आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी. अब यह आठवी गिरफ्तारी है. गौरतलब हो कि गत 13 मई को शाहबाज आलम अपने दोस्तों के साथ घुमने निकला था. इसके बाद वह लापता हो गया था. घर नहीं लौटने पर उसके पिता इंब्राहिम गद्दी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद जब पुलिस ने खोजबीन शुरू की. तो उसका शव सागर स्थित एक नाला से गत 19 मई को बरामद हुआ था. शाहबाज के शव बरामदगी के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में लगातार कार्रवाई चलती रही. अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

