इंद्रपुरी.
इंद्रपुरी बराज पर शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. वही एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक बाइक चालक युवक नासरीगंज थाने के हेमराडी़ह निवासी स्व सिपाही सिंह के 41 वर्षीय पुत्र नंदलाल सिंह बताया जा रहा है. वह औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी अकोढ़ा से ड्यूटी कर के डेहरी लौट रहा था. तभी इंद्रपुरी बराज पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से एक बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल डेहरी भेजा गया. जहां डांक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया. इस संबंध में इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि बराज पर दो बाइकों की टक्कर से नासरीगंज थाने के हेमराडी़ह निवासी सिपाही सिंह के 41 वर्षीय पुत्र नंदलाल सिंह की मौत हुई है. दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में लाकर रखा गया है. इस मामले में मृतक के परिजन ने लिखित आवेदन दिया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद केस दर्ज कर दूसरे बाइक चालक औरंगाबाद के बडेम निवासी चंद्र शुभम कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक युवक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. एनटीपीसी में मैक्निकल इंजीनियरिंग का काम करता था. युवक का एक पुत्र, व एक पुत्री है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है