21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

खाना लाने के लिए डेरा जा रहा था पोकलेन मशीन का चालक, हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौल गांव का रहनेवाला था युवक

नासरीगंज.

डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव स्थित शिवम पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत बाइक चालक की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौल गांव निवासी मो अजीज अंसारी के 32 वर्षीय पुत्र आबिद अंसारी के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में टड़वा गांव निवासी 30 वर्षीय जुबैर अंसारी व डालमियानगर निवासी 40 वर्षीय मो रेयाजुदिन बताये जाते हैं. दोनों घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नासरीगंज पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों के नंबर बीआर 24 एएम 2346 और यूपी 95 जे 0964 था.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आबिद अंसारी अमियावर खाना लाने के लिए जा रहा था. तभी, नासरीगंज की तरफ से आ रही दूसरी बाइक ने सामने से टक्कर मार दी. इससे एक बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी बाइक के चालक व उसपर सवार एक व्यक्ति सहित दो लोग घायल हो गये. जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के पिता, मां, पत्नी सहित अन्य परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर थाना परिसर में लाया गाया है.

10 मिनट पहले आबिद अंसारी को पत्नी से हुई थी बातसड़क दुर्घटना में आबिद अंसारी (मृतक) की पत्नी ने बताया कि मैंने फोन से अपने पति से बात की थी, तब मैं बोली थी कि बारिश बंद हो जायेगी, तब आप खाना लाने जाइयेगा. इसी बीच 10 मिनट के बाद पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि आपके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी हैं. मेरे पति नासरीगंज में अमियावेर स्थित बालू घाट संख्या पांच में पोकलेन मशीन चलाते थे, जिससे परिवार का पालन पोषण करते थे. उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel