छात्रों को दिलाया कर्तव्यों के पालन का संकल्प फोटो-8- कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की एनसीसी और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ जगदीश सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे.उन्होंने छात्रों को संविधान की मूल भावना, सिद्धांतों और उसके व्यावहारिक महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. प्रो डॉ सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान केवल देश की सर्वोच्च विधिक संरचना ही नहीं, बल्कि यह हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने वाला आधार स्तंभ है. उन्होंने छात्रों से संविधान प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ लॉ के डीन प्रो डॉ विनोद कुमार सरोज ने संविधान में निहित कानूनों व नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुए निष्ठा, अनुशासन और देशभक्ति के साथ संविधान पालन का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम का संचालन और संयोजन डॉ मयंक कुमार राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

