12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल हॉकी खिलाड़ी पंकज रजक को सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया सम्मानित

SASARAM NEWS.सरस्वती विद्या मंदिर में तिलौथू निवासी अंतरराष्ट्रीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक को वंदना सभा में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती के मौके पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया .

पंकज रजक को रोहतास प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया था. फोटो -8- नेशनल हॉकी खिलाड़ी पंकज रजक को सम्मानित करते प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा व अन्य. प्रतिनिधि , तिलौथू. सरस्वती विद्या मंदिर में तिलौथू निवासी अंतरराष्ट्रीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक को वंदना सभा में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती के मौके पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया . छात्रों को संबोधित करते हुए पंकज रजक ने कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ने से निश्चित तौर पर सफलता हासिल होती है. मैंनें झारखंड अकादमी से हॉकी खेलना शुरू किया था और आज देश के अंतरराष्ट्रीय टीम से कई मैच खेल चुका हूं. आप सभी अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करें कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. चाहे वह खेल का क्षेत्र हो चाहे वह संगीत हो या फिर नौकरी पैसा का. खेल में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं. इसलिए जीवन में खेल भी जरूरी है. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा और राधा शांता महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार सिंह ने पंकज रजक को सम्मानित कर तिलौथू ही नहीं देश के लिए गौरव बताया. पंकज रजक ने बताया कि हमारे पिताजी तिलौथू निवासी ददन रजक एक छोटे व्यवसायी हैं, जबकि माता अंजू देवी गृहिणी हैं .अभी मैं (एचआइएल) हॉकी इंडिया लीग के लिए चयनित हुआ हूं. रांची रॉयल्स टीम से मैं खेलूंगा. दो से 26 जनवरी तक चेन्नई ,रांची और भुवनेश्वर में यह मैच खेला जायेगा. जिसे आप सब स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. पंकज ने एशिया कप खेलते हुए जकार्ता व इंडोनेशिया में टीम को ब्रांज मेडल दिलाया था, जबकि उन्होंने अकेले दम पर अंडर- 18 एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटायी थी. 2018 में मलेशिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी अपने दम पर हराया था. 2017 में भी न्यूजीलैंड और मलेशिया को पराजित किया था. फिलहाल पंकज का साइ भारत अथॉरिटीज ऑफ़ इंडिया बैनर तले दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग चल रहा है. पंकज को रोहतास प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था. इस मौके पर राधा शांता महाविद्यालय के प्रोफेसर अजय प्रकाश सिंह, श्रीकांत प्रधान, शशिभूषण प्रसाद, दिनेश सिंह, रामराज चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel