चैंपियन मध्य विद्यालय नारायणा की टीम देगी चुनौती फोटो-1- मोतिहारी के लिए रवाना होते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस रोहतास जिले की अंडर-14 बालक वर्ग फुटबॉल टीम रविवार को मोतिहारी के लिए रवाना हुई. टीम अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. बता दें कि बीते चार अक्त्तूबर को सासाराम के फजलगंज स्थित नये स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय अंडर-14 फुटबॉल चयन प्रतियोगिता में मध्य स्कूल नारायणा की टीम चैंपियन बनी थी. इसी चैंपियन टीम को जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए मोतिहारी भेजा गया है. टीम का नेतृत्व एक बार फिर राष्ट्रीयस्तर पर अपना कौशल दिखा चुके पीयूष तिवारी करेंगे. पीयूष तिवारी हाल ही में अंडर-14 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उमरिया (मध्य प्रदेश) से लौटे हैं. लगातार दूसरी बार कम समय के भीतर किसी बड़े आयोजन में चयनित होना उनके अच्छे प्रदर्शन का प्रमाण है. टीम प्रबंधन ने उन्हेंि कप्तान तथा आशीष कुमार को उपकप्तान बनाया है. टीम में शामिल खिलाड़ियों में गोपाल रजक, प्रियांशु कुमार, यासिर अराफात खान, सनावर खान, आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार, विशाल कुमार, सौरभ तिवारी, साहिल कुमार शामिल हैं. वरीय खिलाड़ी के रूप में विनय कुमार टीम के साथ रहेंगे. टीम के कोच एनआईएस फुटबॉल प्रशिक्षित उपेंद्र तिवारी हैं. वहीं, मैनेजर की जिम्मेदारी रोहतास जिला फुटबॉल संघ के उपसचिव एवं बिहार फुटबॉल संघ के संयोजक राहुल सिंह संभाल रहे हैं. खिलाड़ियों के रवाना होने के समय जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सभी को उम्मीद है कि रोहतास की यह युवा टीम मोतिहारी में शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

