13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से भागी नाबालिग को प्रेमी ने नाचने के लिए थियेटर कंपनी को सौंपा

Sasaram News.इंस्टाग्राम से प्यार हुआ. शादी का झांसा देकर पश्चिम बंगाल से बिहार बुलाया और फिर नाचने के लिए प्रेमिका को थियेटर कंपनी को सौंप दिया.

लड़की के मां के आने पर हुआ खुलासा,आरोपी युवक और थियेटर कंपनी की संचालिका गिरफ्तार

अकोढ़ीगोला.

इंस्टाग्राम से प्यार हुआ. शादी का झांसा देकर पश्चिम बंगाल से बिहार बुलाया और फिर नाचने के लिए प्रेमिका को थियेटर कंपनी को सौंप दिया. मामला तब खुला जब नाबालिग की मां अपनी बेटी को खोजते हुए अकोढ़ीगोला पहुंची. पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए प्रेमी युवक और थियेटर कंपनी की संचालिका को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना के कोईरी टोला निवासी सेठी कुमार पिता झनु प्रसाद और थियेटर कंपनी की संचालिका माया देवी गिरफ्तार किया है. बताया कि नाबालिग लड़की की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा था कि सेठु कुमार और मेरी बेटी के बीच इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ था. सेठी ने मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर पश्चिम बंगाल से बिहार बुलाया था. इसके बाद उसने मेरी बेटी को नाचने के लिए अकोढ़ीगोला में एक थियेटर कंपनी को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा. दोनों गिरफ्तार युवक व महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel