फोटो -4- सरैया दुर्गा मंडप प्रांगण में पंचायत किशोरी मेले में भाग लेती किशोरियां व पदाधिकारी. प्रतिनिधि, तिलौथू प्रखंड के सरैया दुर्गा मंडप मैदान में परिवर्तन विकास के बैनर तले किशोरी पंचायत मेले का आयोजन किया गया. इसमें किशोरी पंचायत क्लब की करीब 400 किशोरियों ने भाग लिया और शिक्षा में बराबर का अधिकार, अपने साथ हो रही हिंसा, छेड़खानी, घर में भेदभाव और पंचायत में समान भागीदारी जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. प्रखंड क्षेत्र की किशोरियों ने इन सामाजिक समस्याओं को बेबाकी से सामने रखा. किशोरियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह, शिक्षा और सोशल मीडिया से हो रहे अपराधों पर पंचायत प्रतिनिधियों और अभिभावकों की सोच बदलने का प्रयास किया. नाटक के जरिए सामाजिक कुरीतियों के दुष्प्रभाव को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया. बीइओ रजनीश कुमार ने कहा कि पठन-पाठन जीवन में बदलाव का सबसे मजबूत माध्यम है. सभी किशोरियां विद्यालय में मन लगाकर पढ़ाई करें. पढ़ाई से ही अधिकांश समस्याओं का समाधान संभव है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में यदि कोई कमी दिखे तो सुझाव की भावना से शिकायत करें, न कि शिकायत मोड में जाकर. विद्यालय आप सभी का है और शिक्षा से ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अंकिता जैन, बीइओ रजनीश कुमार, महिला थाना की थाना अध्यक्ष, मुखिया संजय चौधरी, उप मुखिया अमित गुप्ता और सरपंच रामनारायण शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजन में संस्था के कार्यकर्ता जगत भूषण, शारदा कुमारी और चंचल कुमारी ने सहयोग दिया. किशोरी पंचायत क्लब की सदस्य पल्लवी, सुषमा, सोनी, किनकी और दिव्या ने मंच संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

