चरित्र निर्माण और समाज के विकास का आधार है शिक्षा : मुखियाफोटो-4- छात्रा को सम्मानित करतीं मुखिया अनुराधा देवी. प्रतिनिधि, अकबरपुर
रसूलपुर पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा में प्रखंड, जिला व विद्यालय टॉपर बने 68 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. मैट्रिक में टॉप टेन में आयी अर्चना कुमारी, उषा कुमारी, कुमकुम कुमारी, कौशिक राज को मुखिया के साथ अन्य अतिथियों ने मेडल, डायरी, फूल माला, कलम देकर सम्मानित किया. वहीं, प्रखंड के चार विद्यालय ढेलाबाद, रसूलपुर, तड़वाडीह एवं अमझोर विद्यालय को भी समारोह में सम्मानित किया गया. जिलेभर में उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम स्थान आने पर रसूलपुर के हेल्थ आफिसर दिव्या कुमारी को भी सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया ने कहा कि शिक्षा केवल अंक पाने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के विकास का आधार है. आप सभी देश के गौरव हैं. आनेवाले समय में कामयाबी आपकी कदम चूमेगी. इस अवसर पर सरपंच माला देवी, दिव्या कुमारी, देवनंदन महतो, जय कुमार सिंह, राम बहादुर आज़ाद, जनेश्वर सिंह, ललन यादव, ललित सिंह, रामचरित्र सिंह, मुर्तुजा अंसारी, ललन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.सम्मान पाने वाले टॉप छात्र-छात्राएं
मैट्रिक में अर्चना कुमारी 481, कुमकुम कुमारी 475, कौशिक राज 471, चंदन कुमार 462, आनंद कुमार 458, पंकज गुप्ता 458, खुशी कुमारी 457, सचिन कुमार 452, हिमांशु राज 451, सुमित कुमार 447, जूही कुमारी 447, आयुष कुमार 440 और इंटर में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने रौशन कुमार 425, रितिका मुस्कान 415, रुखसार खातून 413, अनसूया कुमारी 416, जिया कुमारी 415, निक्की कुमारी 411, प्रियंका कुमारी 404, कविता कुमारी 396, अंकित शर्मा 383, सूरज कुमार 378 सहित कुल 68 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है