रोहतास थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
अकबरपुर.
रोहतास थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुयी. जिसकी अध्यक्षता रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद व सीओ सुश्री कुमारी ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी जनप्रतिनिधि, लाइसेंसधारी व ताजियेदारों ने भाग लिया. अधिकारी ने सभी लोगों से ताजिया के समय और रूट चार्ट की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि गृह विभाग एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में पंचायतवार सद्भावना समिति की बैठक पूर्व में कर ली गयी है. जिसमें सभी कर्बला कमेटी और ताजियेदारों को हर हाल में लाइसेंस लेने की बात कही गयी थी. बिना लाइसेंस जुलूस व लाउडस्पीकर बजाना कानूनन अपराध माना जायेगा. इस अवसर पर सोनू खान, संतोष कुमार भोला, शाने अली, सज्जाद खान, नबी हसन खान, जिशान खान, कृष्णा सिंह यादव,अनुभव कुमार, फैसल खा, असलम खान,आकिब खान,शाहनवाज खलीफा,गुलाम सरवर अंसारी,अकील रज़ा,बबलू मिश्रा, राजेंद्र पांडे, संजीव सिंह के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

