सासाराम ग्रामीण. आइजी विकास वैभव के अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत शुक्रवार को सासाराम नगर निगम क्षेत्र के अमरा तलाब स्थित गार्गी पाठशाला का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन जेल अधीक्षक राजीव रंजन राय,पूर्व प्रमुख राम कुमारी देवी, समाजसेवी अखिलेश कुमार सिंह व राम अवतार राय व मैकू राम ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में राम अवतार राय ने बताया कि इस जिले का प्रथम गार्गी पाठशाला हैं. गार्गी पाठशाला का का उद्देश्य बिहार के हर गांव और शहर में निशुल्क शिक्षा का संदेश उन जन तक ले जाना हैं जो सही माइने में वंचित है. इस अभियान के अंतर्गत गार्गी_अध्याय से जुड़ीं विदुषियों द्वारा निस्वार्थ भाव से आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के हितार्थ नित्य निःशुल्क शिक्षादान किया जाने लगा है. इन केंद्रों में बिहार के हर बच्चे को शिक्षित एवं स्किल्ड बनाने के उद्देश्य से योगदान कर रही विदुषियों के संकल्प एवं निष्ठा को देखकर ऐसा प्रतीत होने लगता है कि मानो विदुषी गार्गी वाचक्न्वी की प्रेरणा आज भी जीवंत हो और समाज की बौद्धिक जागृति हेतु प्रयासरत हो. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत सिवान, औरंगाबाद, मधुबनी और गया के पांच केंद्रों पर भी निःशुल्क पाठशालाएं संचालित हैं जिससे कुल संख्या अब 13 जिलों में 24 केंद्रों तक पहुंच गयी है. मौके पर राहुल सिंह,संदीप कोनोडिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है