19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

55 प्रतिशत मतदान, 75 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद

Sasaram News.नगर निकाय चुनाव में शनिवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 75 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया है. इस दौरान वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह देखा गया.

छिटपुट घटनाओं को छोड़ कोचस नगर निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

प्रतिनिधि, कोचस.

नगर निकाय चुनाव में शनिवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 75 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया है. इस दौरान वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह देखा गया. मौसम के बदले मिजाज के आगे चिलचिलाती धूप में मतदाताओं ने अपने हौसले बुलंद करते हुए सुबह में ही मतदान करने के लिए घर से निकल पड़े थे, जो सुबह सात बजे शुरू होते ही वोट डालना शुरू कर दिये. हालांकि इससे पहले से ही बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली. हालांकि,शहर के विभिन्न बूथों पर बुनियादी सुविधायें सुदृढ़ नहीं होने से मतदाताओं में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखी गयी.

शहर के कई बूथों पर सुविधाओं का रहा घोर अभाव

चुनाव के दौरान प्रशासन के सारी तैयारियां की पोल खुल गयी. जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 8 अ पर पंडाल के अभाव मतदाताओं ने अपने घरों से क्षतिग्रस्त तिरपाल लगाकर चिलचिलाती धूप से निजात पाया. वहीं, बूथ संख्या 13 पर चुनाव के दौरान टेंट नहीं होने से मतदाताओं सहित बूथ एजेंटों को चिलचिलाती धूप में काफी फजीहत उठानी पड़ी. वहीं,चलंत बूथ संख्या तीन पर व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने से मतदाताओं को दलदल भूमि पर स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग करना पड़ा.

इधर,नगर निकाय चुनाव में सुरक्षा को लेकर सभी बूथों पर भारी संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों सहित बलों की तैनाती की गयी थी. वोटिंग के दौरान सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सह नगर आयुक्त सासाराम विकास कुमार और मुख्यालय डीएसपी वन स्नेहा कुमारी, एसडीपीओ टू कुमार वैभव, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष विजय बैठा अपने पूरे दल-बल के साथ विभिन्न बूथों पर लगातार गश्त कर रहे. हालांकि, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी नगर निकाय चुनाव में नाबालिग वोटरों का वर्चस्व कायम रहा. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संध्या पांच बजे तक कुल 54.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि 30 जून सोमवार को सासाराम स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्कूल परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट

जानकारी के अनुसार बूथ संख्या पांच पर चुनाव के दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. समर्थकों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में जवाहर साह, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार और विनोद कुमार शामिल हैं. सूचना पर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया. वहीं, इससे पूर्व भी बूथ संख्या 10 पर पुलिस और एक प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई. हालांकि, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

2766 मतदाताओं ने ई-वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कियाचुनाव के दौरान ई-वोटिंग के लिए कुल 3257 मतदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था.इसमें 2766 मतदाताओं ने ई-वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel