चौधरी चरण सिंह को किया श्रद्धासुमन अर्पित प्रतिनिधि, करगहर. किसान महासंघ के केंद्रीय कार्यालय पर मंगलवार को किसान महासंघ के तात्वावधान में किसान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संघ के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर संघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार ने चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के तौर पर मनाने के लिए केंद्र सरकार के निर्णय को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब केंद्र और राज्य सरकार उनके आदर्शों और सिद्धांतों के अनुरूप किसानों के हित में कार्य कर सपनों को सकार करे. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों को किसानों के हित में चौधरी चरण सिंह की ओर से किये गये कार्यों से सबक लेना चाहिए और उसके अनुरूप किसानों के हित में कार्य करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी किसान महासंघ के कार्यकर्ता यह समझेंगे कि यह किसान दिवस किसानों के साथ धोखा है. क्योंकि, मंहगाई से किसान परेशान हैं. प्रत्येक वर्ष कृषि लागत बहुत तेजी से बढ़ रही है. किसानों के उपज की लागत भी नहीं मिल रही है. इस वर्ष किसानों को लागत मूल्य से लगभग 600 सौ रुपये प्रति क्विंटल कम कीमत पर व्यापारी धान खरीद रहे हैं. यही हाल पैक्स का भी है. सरकार कान में तेल डालकर बैठी है. किसानों के धान की खरीद युद्धस्तर पर तत्काल नहीं की गयी, तो बाध्य होकर किसान महासंघ के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने की. मौके पर कामेश्वर सिंह, इंजीनियर राहुल पटेल, श्याम बिहारी सिंह, दारोगा सिंह, हरिद्वार सिंह, बिनोद सिंह, शिवमुनि सिंह, सुरेश राम, ददन सिंह, अनूप राय समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

