रौनियार वैश्य समाज ने जताई खुशी
नोखा.
बिहार सरकार ने सीतामढ़ी निवासी किरण गुप्ता को राज्य उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग का सदस्य मनोनीत किया है. इस पर नोखा नगर परिषद के रौनियार सभा ने खुशी जताते हुए बधाई दी है. पूर्व नप अध्यक्ष ब्रिज बिहारी प्रसाद ने कहा कि इससे रौनियार समाज गर्व महसूस कर रहा है. इसके लिए नोखा रौनियार समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा बिहार प्रदेश पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता है. विश्वास रंजन ने कहा कि किरण गुप्ता का सदस्य के रूप में मनोनयन पूरे रौनियार समाज के लिए गौरव की बात है. किरण गुप्ता प्रदेश में जेडीयू की सचिव के पद पर भी है. बधाई देने वालों में पूर्व नगर अध्यक्ष बृज बिहारी प्रसाद गुप्ता, विश्वास कुमार रंजन, विशाल कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, मुनमुन प्रसाद, राजू कुमार, दामोदर गुप्ता, बद्री प्रसाद, विजय गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, अनुज कुमार, दीपक कुमार ,संजय कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

