10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से दो लाख 75 हजार नकद समेत 10 लाख के गहनों की चोरी

Sasaram News.आयरकोठा थाना क्षेत्र के मौडीहा गांव में रविवार की रात एक घर से नगदी समेत दस लाख से अधिक की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है.

आयरकोठा थाना क्षेत्र के मौडीहा गांव की घटना प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला आयरकोठा थाना क्षेत्र के मौडीहा गांव में रविवार की रात एक घर से नगदी समेत दस लाख से अधिक की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. लेकिन, अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. भुक्तभोगी अमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि चोरों ने घर से अलमारी का ताला तोड़कर करीब 2,75,000 रुपये नगद समेत दस लाख से अधिक की संपत्ती चोरी कर ली. जिसमें सोने व चांदी के गहने हैं. उन्होंने बताया कि रात में घर के सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान चोरों घर में घुसकर सो रहे तीन कमरों के दरवाजे के बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद जिस कमरे में अलमारी था उसमें जाकर अलमारी तोड़कर सोने चांदी के गहने और नगदी रुपये लेकर चोर मेन दरवाजे को खोलकर निकल गये. घटना की जानकारी सुबह में हुई. जब पिताजी बिंदेश्वरी उपाध्याय जगे और दरवाजा खोलकर बाहर निकलना चाहा. दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने बहन को फोनकर दरवाजा खोलने के लिए बोला तो उसका भी दरवाजा बाहर से बंद था. हमारा भी बाहर से दरवाजा बंद था. बाहर से लोगों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया. बाहर निकलकर अन्य घरों की तलाशी ली गयी. तो चोरी का पता चला. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. चोरों को पकड़ने के लिएडॉग स्क्वॉड को बुलाया. लेकिन, अपराधियों को पकड़ने में असफल रहे. उन्होंने बताया कि घर के पीछे एक मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है. जिसमें रात में चोरों की आने जाने फुटेज है. हालांकि, उनलोगों की पहचान स्पष्ट नहीं हो रही है. इस घटना में शामिल चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel