नासरीगंज.
जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार ने प्रखंड के अमियावर, धनाव, मनौली समेत नगर के विभिन्न वार्डों में जन संवाद कर स्थानीय लोगों की समस्या सुनी और निवारण का भरोसा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने अमियावर में पुलिया निर्माण, वृद्धा, विधवा पेंशन, राशन किरासन, आय, आवास, जाति, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण बनाने में आ रही समस्याएं रखी. जिसपर उन्होंने लाभुकों को सरकार के जनकल्याण योजनाओं से लाभान्वित कराने काभरोसा दिया. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग वंचित हैं. वह क्षेत्र में घूम- घूम कर योजनाओं से वंचित लोगों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें लाभांवित होने को ले प्रयासरत हैं. सरकार के सभी योजना अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विशाल कुशवाहा, सुदामा पासवान, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व वार्डवासी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

