नासरीगंज.
यादव क्रिकेट क्लब तेनुआ के तत्वावधान में डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच एबी इलेवन खिरोडीह और इटिम्हा के बीच खेला गया. एबी इलेवन खिरोडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में छह विकेट खोकर 50 रन बनाये. 51 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इटिम्हा की टीम ने आठ विकेट खोकर सात ओवर तीन गेंद में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस तरह से इटिम्हा की टीम ने एबी इलेवन खिरोडीह की टीम को दो विकेट से हराकर फाइनल जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज इटिम्हा टीम के अमन को दिया गया. फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेवी रविन्द्र यादव व वार्ड सदस्य अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया.उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए. खेल-आपसी भाइचारे का प्रतीक है . वहीं फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका में अर्जुन और मिथलेश थे. स्कोरर की भूमिका में सोनू थे. कमेंट्री का कार्यभार अरविंद ने संभाला. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद यादव,मोहन,अर्जुन, ललू, आकाश, शैलेश, अरुण, रंजन, रविन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

