सासाराम ऑफिस. बरसात के मौसम में स्कूल परिसरों और आसपास हो रहे जलजमाव को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्रोतों से कार्यालय को लगातार जानकारी मिल रही है कि कई स्कूलों के अंदर और बाहर बारिश का पानी जमा हो रहा है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है और खासकर छोटे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है. डीइओ ने कहा कि ऐसी स्थिति में स्कूलों को छात्र-छात्राओं के हित में संचालित करने के बजाय अस्थायी रूप से बंद रखा जाये. इसके लिए स्कूल प्रधान व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. विशेषकर बाढ़ग्रस्त इलाकों, नदी किनारे के क्षेत्रों और जलजमाव से प्रभावित स्थानों में यह निर्देश तुरंत लागू किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल बंद करने के बाद इसकी सूचना अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को दी जाए, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. यह व्यवस्था इस उद्देश्य से की गयी है कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षण कार्य में संतुलन बना रहे. डीइओ ने यह भी कहा कि बरसात में जलजमाव की समस्या केवल शिक्षण कार्य को प्रभावित नहीं करती, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकती है. पानी में फिसलने, संक्रमण और अन्य दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए यह कदम एहतियात के तौर पर आवश्यक है. साथ ही, स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर जल निकासी की व्यवस्था, अस्थायी रास्ते और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें. जिला शिक्षा विभाग का यह आदेश फिलहाल पूरे वर्षा काल के दौरान प्रभावी रहेगा और परिस्थितियों के अनुसार आगे संशोधन भी किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

